Fri. Nov 22nd, 2024

फुटबॉलर पेले का हेल्थ अपडेट:पेट की सर्जरी के बाद ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया; ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी की गई थी

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले को पेट की सर्जरी के बाद ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 11 सितंबर को उनके पेट के ट्यूमर (गांठ) को निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। साओ पाउलो में अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 80 साल के एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो (पेले) सर्जरी के बाद अब ठीक हैं। उन्हें ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
पिछले महीने के आखिरी हफ्ते अस्पताल में एडमिट कराया गया था
पेले को अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में रूटीन चेक अप में पेट के दाहिने हिस्से में बनी गांठ का पता चलने पर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वहीं 11 सितंबर को साओ पाउलो में अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके गांठ को हटाया। तब से डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में ICU में ही रखा था।

तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते फुटबॉलर
पेले तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते फुटबॉलर हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरु किया था। 16 साल की उम्र में ही वह ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए। वे 1958, 1962 और 1970 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील टीम के सदस्य थे। उन्होंने 1363 मैचों में 1276 गोल किए हैं। वह ब्राजील की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 92 मैचों में 72 गोल किए हैं।
पेले को हिप की भी समस्या
पेले सालों से हिप की भी समस्या है और बिना सहायता के चल नहीं सकते हैं। कोरोना से पहले ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed