कटनी से बरगवां के बीच शुरू हुई मेमू:8 कोच की मेमू यात्रियों को लेकर निकली, चार मेमू पहले से हैं संचालित, 6.20 घंटे में पूरा होगा सफर
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने कटनी से बरगवां के बीच बुधवार 15 सितंबर को मेमू को हरी झंडी दिखाई। 8 कोच की इस मेमू के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है। यह 5वीं मेमू थी। ये मेमू एक फेरा लगाएगी। अभी इटारसी से कटनी, कटनी से बीना, कटनी से सतना और सतना से मानिकपुर के बीच मेमू का संचालन हो रहा है।
रेलवे के मुताबिक रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया। यह मेमू ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है। गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू स्पेशल ट्रेन बनकर और वापसी में गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित हो रही है। इस गाड़ी में 02 ड्राइविंग मोटर कोच और 06 ट्रेलर मोटर कोच लगे हैं।
इन स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर में पहुंचेगी मेमू
गाड़ी संख्या 06623 कटनी-बरगवां मेमू ट्रेन कटनी स्टेशन से सुबह 06:00 बजे रवाना हुई। कटंगिखुर्द 06:28 बजे, लखाखेरा 06:38 बजे, सलहना 06:50 बजे, पिपरिया कला 07:00 बजे, खन्नाबंजारी 07:20 बजे, महरोइ 07:30 बजे, दमोय 07:40 बजे, विजयसोता 08:03 बजे, बारा 08:13 बजे, छैतनी 08:28 बजे, ब्यौहारी 08:40 बजे, दुबरी कलां 08:58 बजे, कंचनपुर रोड 09:13 बजे, जोबा 09:28 बजे, मड़वासग्राम 09:38 बजे, शंकरपुर भदौरा 09:48 बजे, निवास रोड 10:00 बजे, भरसेण्डी 10:12 बजे, सुरसराईघाट झारा 10:22 बजे, सरईग्राम 10:33 बजे, गजरा बहरा 10:48 बजे, देवराग्राम 11:23 बजे, मझौली 11:58 बजे और 12:20 बजे बरगवां स्टेशन पर पहुंचेगी।
बरगवां से कटनी की ये रहेगी टाइमिंग
वापसी में गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन बरगवां स्टेशन से दोपहर 13:45 बजे रवाना होकर मझौली 13:58 बजे, देवराग्राम 14:10 बजे, गजरा बहरा 14:20 बजे, सरईग्राम 14:33 बजे, सुरसराईघाट झारा 14:43 बजे, भरसेण्डी 14:53 बजे, निवास रोड 15:13 बजे, शंकरपुर भदौरा 15:28 बजे, मड़वासग्राम 15:40 बजे, जोबा 15:48 बजे, कंचनपुर रोड 16:02 बजे, दुबरी कलां 16:13 बजे, ब्यौहारी 16:30 बजे, छैतनी 16:43 बजे, बारा 16:58 बजे, विजयसोता 17:12 बजे, दमोय 17:23 बजे, महरोई 17:38 बजे, खन्नाबंजारी 17:58 बजे, पिपरिया कलां 18:23 बजे, सलहना 18:38 बजे, लखाखेरा 18:50 बजे, कटंगिखुर्द 19:13 बजे और रात 20:10 बजे कटनी स्टेशन पर पहुंचेगी।