पिछले 4 दिन की बारिश का असर:जयपुर में बारिश का कोटा पूरा, 10 जिलों में सामान्य से कम, प्रदेश में भी सीजन की 92% बारिश हो चुकी

प्रदेश में पिछले कुछ दिनाें से सक्रिय मानसून धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपना कोटा पूरा कर चुका है। जयपुर में मंगलवार की बारिश के बाद 523 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया। अब तक यहां 526.32 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी तरह काेटा और बारां में भी बारिश सरप्लस है।
काेटा में औसत 771 मिमी के मुकाबले 1009.44 मिमी, जबकि बारां में 774.50 मिमी के मुकाबले 1124.50 मिमी बारिश हाे चुकी। अब 33 में से सिर्फ 10 जिलों में ही सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 530 मिमी बारिश होती है। अब तक 490.99 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी कुल बारिश का 92% से अधिक बरस चुका है।
सामान्य से ज्यादा (8 जिले)
बारां, बूंदी, चूरू, झालावाड़, कोटा, स.माधोपुर, सीकर, नागौर।
सामान्य (15 जिले)
अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक।
सामान्य से कम (10 जिले)
बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, पाली, सिरोही, उदयपुर।
अगले 5 दिन ऑरेंज अलर्ट
अगले 5 दिन कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग में तेज बारिश, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर में भी हल्की बारिश संभव।