प्रशासन गांवों के संग अभियान:सुल्ताना कस्बे में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्यशाला

झुंझुनूं के सुल्ताना कस्बे में चनाना रोड स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में 2 अक्टूबर से प्रस्तावित प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सुल्ताना, किशोरपुरा, केहरपुरा कलां, किठाना पंचायत से जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा द्वारा कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना,सहायक विकास अधिकारी राजेश जांगिड़ द्वारा जन्म मृत्यु ,पालनहार योजना,पेंशन योजना, सहायक विकास अधिकारी विजेंद्र सोनी द्वारा आवासीय पट्टों को लेकर जनप्रतिनिधियों और कार्मचारियों को जानकारी दी गई।
ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार डारा ने स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,साथिन,स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ताओं को प्रशासन गांवों के संग अभियान के ग्राम वार शिविरों को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर सुलताना सरपंच घीसाराम,किशोरपुरा सरपंच दीपेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी मनीष शर्मा,मनोज थाकन,महेंद्र राव, संजय बाडेटिया, पंचायत सहायक नरेंद्र निर्मल,आलोक सैनी,कनिष्ठ सहायक कृष्णा सहित जनप्रतिनिधियों ने कार्यशाला में भाग लिया।