अब वीकली प्लानिंग के साथ अजमेर पहुंच रहे हैं सैलानी:स्मार्ट सिटी में नाइट टूरिज्म; 3-डी शाे और म्यूजिकल फाउंटेन का आकर्षण, बढ़े सैलानी

अजमेर स्मार्ट सिटी अब नाइट टूरिज्म की ओर है, यहां मसाला चाैक, किंग एडवर्ड मेमोरियल का 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शाे और आनासागर झील पर लगे म्यूजिकल फाउंटेन सैलानियों काे खासा आकर्षित कर रहे हैं। जयपुर, जाेधपुर, उदयपुर सहित अन्य शहराें की तरह स्मार्ट सिटी के यह प्रोजेक्ट्स नाइट टूरिज्म काे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हाे रहे हैं। अजमेर में जाे पर्यटक पहले एक दाे दिन का प्लान करके आते थे, अब वे वीकली प्लानिंग के साथ पहुंच रहे हैं। इससे हाेटल-गेस्ट हाउस फिर से गुलजार हाे गए हैं, यही नहीं पर्यटकाें की आवक से शहर के बाजारों की राैनक वापस लाैटने लगी है।
पहले ऐसा कुछ नहीं था कि रात में ठहरे सैलानी
अजमेर में पुष्कर ब्रह्मा मंदिर और दरगाह शरीफ दाेनाें ऐसे धार्मिक स्थान हैं जहां विश्वभर से पर्यटक आते जाते हैं। अमूमन पर्यटक ब्रह्म मंदिर में पूजा अर्चना कर और दरगाह में जियारत कर उसी दिन वापस लाैट जाते थे। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी था कि यहां पर्यटकों के लिए ऐसा कुछ नहीं कि वे कुछ दिन बिताएं। इसके मद्देनजर स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित की पहल पर इस प्राेजेक्ट में नाइट टूरिज्म काे शामिल कर मसाला चाैक, म्यूजिकल फाउंटेन औैर 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शाे शुरू किया गया।
37 हजार से तीन माह में 3.5 लाख से ज्यादा पहुंचे पर्यटक
पर्यटन विभाग के मुताबिक पिछले तीन माह से सैलानियाें की संख्या में रिकार्ड इजाफा हाेते जा रहा है। मई तक लाॅकडाउन था, जून में जैसे ही अनलाॅक हुआ औैर सैलानियाें काे छूट दी गई ताे 37456 पर्यटक अजमेर पहुंचे। इसके बाद जुलाई में छूट बढ़ाई ताे पर्यटकाें की संख्या बढ़कर 2 लाख 78 हजार 963 तक पहुंच गई। विगत माह अगस्त में अजमेर में कुल 3 लाख 60 हजार 859 टूरिस्ट पहुंचे। यहां आने वाले अधिकतर टूरिस्ट स्मार्ट सिटी के प्राेजेक्ट से खासा आकर्षित हाे रहे हैं। शाम काे शहरवासियाें के साथ मसाला चाैक, म्यूजिकल फाउंटेन और 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शाे में सैलानियाें की भीड़ देखी जा सकती है।
पर्यटकाें काे लुभा रही है आनासागर चाैपाटी आनासागर चाैपाटी भी नाइट टूरिज्म काे बढ़ावा दे रही है। चाैपाटी पर मिलने वाले तरह-तरह के जायकेदार फूड टूरिस्ट काे यहां खींच लाता है। शाम काे चाैपाटी पर मेले की तरह लाेगाें की भीड़ देखी जा सकती है। इसमें शहरवासियाें के साथ सैलानी भी बड़ी संख्या में नजर आने लगे हैं।
पर्यटक ऑफिसर बाेले- साेशल मीडिया पर प्रमाेट करेंगे नाइट टूरिज्म स्पाॅट्स
पर्यटक ऑफिसर प्रदुमन सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी का मसाला चाैक, म्यूजिकल फाउंटेन शाे औैर 3-जी प्रोजेक्शन मैपिंग शाे नाइट टूरिज्म काे बढ़ावा दे रहे हैं। शाम काे चाैपाटी पर सैलानियाें की भीड़ देखी जा सकती है। पर्यटन विभाग द्वारा इन प्राेजेक्ट्स काे साेशल मीडिया पर नाइट टूरिज्म के ताैर पर प्रमाेट किया जाएगा।
सैलानी बाेले इस बार 3-4 दिनाें के लिए घूमने आए हैं अजमेर
उदयपुर की रहने वाली डिंपी ने कहा कि अजमेर कई बार आ चुकी है, लेकिन पुष्कर ब्रह्मा मंदिर केे दर्शन कर लाैट जाती थी, इस बार दाेस्ताें के साथ अजमेर घूमने आई हैं और 3-4 दिन का प्लान है। इसी तरह दरगाह जियारत पर परिवार के साथ पहुंचे इंदाैर निवासी गुल माेहम्मद का कहना है कि अमूमन अजमेर आने के बाद दरगाह जियारत कर लाैट जाते थे। इस बार यहां घूमने के लिए रुके हैं।