अश्विन की वापसी को सुनील गावस्कर ने बताया अच्छा कदम, प्लेइंग 11 में जगह मिलना बताया मुश्किल
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अश्विन की वापसी को अच्छा कदम बताया है. सुनील गावस्कर को हालांकि शक है कि अश्विन को एकादश में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं.
अश्विन की चार साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 मैच खेला था. गावस्कर ने कहा, ”अश्विन का चयन चयनकतार्ओं के जरिए हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अंतिम एकादश में उनकी अनुपस्थिति को देखते हुए सांत्वना कप जैसी है.
इंग्लैंड दौरे पर अश्विन को एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. सुनील गावस्कर ने कहा, अश्विन की वापसी अच्छी चीज है लेकिन हमें देखना होगा कि उन्हें एकादश में जगह मिलती है या नहीं. आपने उन्हें 15 खिलाड़ियों में जगह दी है जो सही है. अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम में लिया गया था लेकिन एकादश में मौका नहीं मिला था.
गावस्कर ने वक्त के भरोसे छोड़ा सवाल
आर अश्विन ने हालांकि अपनी वापसी को सुखद अहसास बताया था. टीम में सिलेक्शन होने के बाद अश्विन ने कहा कि उन्हें अपनी वापसी का पूरा भरोसा था. विदेशी टीमों में लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों की संख्या अधिक होने के चलते अश्विन के प्लेइंग 11 में शामिल होने की संभावना काफी ज्यादा है.