Fri. Nov 1st, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2021: राजस्थान रॉयल्स को खल रही है बटलर-स्टोक्स की कमी, बिगड़ गया है टीम का बैलेंस

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना ही मैदान पर उतरने जा रही है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने स्वीकार किया है कि टीम को बटलर और स्टोक्स की कमी खलेगी.

स्टोक्स और बटलर के नहीं खेलने की वजह से राजस्थान रॉयल्स का टीम बैलेंस गड़बड़ हो गया है. संगकारा ने कहा, ”हमारे अहम खिलाड़ी के न होने से हमें टीम के बैलेंस को फिर से बनाना पर रहा है. अलग अलग कारणो से हमारे कुछ खिलाड़ी ने आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है जो कि समझा जा सकता है, पर हम ऐसे खिलाड़ी को टीम में लाना चाहते हैं जो न कि सिर्फ एक सीजन के लिए हमारे साथ बल्की हर सीजन में हमारे साथ रहे.”

पिछले कुछ सालों से जोफ्रा आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए हैं. आर्चर चोट की वजह से इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं. संगकारा ने कहा, ”आर्चर को अपनी चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं. हम चाहते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं. वह न केवल आरआर के लिए बल्कि आम तौर पर विश्व क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर को जल्दी वापस आना चाहिए.”

नए खिलाड़ियों को बताया अच्छा विकल्प

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक आईपीएल 14 में 7 मुकाबले खेले हैं. इनमें से चार मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *