जवाई का गेज पहुंचा 15.20 फीट:पिछले 24 घंटों में जिले में नहीं हुई बरसात, आज और कल बरसात की उम्मीद

पाली जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर हैं कि प्रमुख पेयजल स्त्रोत जवाई बांध में 15 फीट से ज्यादा का पानी पहुंच गया हैं। यानिक की 15 दिसम्बर तक जिले वासियों की प्यास बुझाने जितना पानी बांध में आ गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले एक-दो दिन जिले में बरसात हो सकती है। ऐसे में जवाई बांध का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद हैं। अब वॉटर ट्रेन जोधपुर से मंगवाने पर भी 15 दिसम्बर के बाद फैसला लिया जाएगा।
गुरुवार सुबह 8 बजे तक जवाई बांध का गज 15.20 फीट (983 एमसीएफटी) तक पहुंच गया है। वहीं सेई बांध का गेज 3.35 मीटर तक पहुंच गया हैं। जिले में बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक बरसात नहीं हुई हैं। अब गुरुवार व शुक्रवार को जिले में बरसात होने की संभावना देखी जा रही हैं। फिलहाल रोजाना साढ़े 5 एमसीएफटी पानी की सप्लाई हो रही हैं। ऐसे में जवाई बांध में 95 दिन का लाइव व 20 दिन डेड स्टोरेज का पानी है।
जवाई बांध में फिलहाल करीब तीन माह का पानी है। आगे बरसात नहीं हुई तो वॉटर ट्रेन मंगवानी पड़ सकती हैं। ऐसे में जलदाय विभाग व जिला प्रशासन जिले के बाणियवास, जोगड़ावास, खारड़ा बांध के पानी का भी पेयजल के रूप में उपयोग करेगी। पुराने जल स्त्रोतों को वापस तैयार करवाया जाएगा। बांकली बांध से वायद के आस-पास के गांवों में पेयजल पहुंचाने, नलकूप व बोरवेल खुदवाने, ट्रेक्टर टैंकरों से पेयजल पहुंचाने, वॉटर ट्रेन मंगवाने आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिससे की जिलेवासियों के हलक तर किए जा सके।