Sat. Nov 23rd, 2024

राहत की खबर:जयपुर-टोंक और अजमेर जिले में होने वाली पानी की दूसरी बार की कटौती टाली, बीसलपुर से 890-900 एमएलडी पानी मिलता रहेगा

बीसलपुर बांध से टोंक समेत जयपुर, अजमेर जिलों की 50 लाख आबादी के लिए राहत की खबर है। इनकी लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से इन जिलों में की जा रही पानी की सप्लाई में आज से संभावित दूसरी बार कटौती नहीं की है। बहरहाल इन तीनों जिलों के लोगों को 890 से 900 एमएलडी के बीच पानी मिलता रहेगा। यह पानी पहली बार इस बारिश के सीजन में 4 सितंबर को गई पानी की कटौती के बाद से मिल रहा है। इससे पहले सवा नौ सौ एमएलडी पानी मिलता था। इन तीनों जिलों में साल भर पानी की पर्याप्त सप्लाई के लिए बांध में 313 आरएल मीटर तक पानी होना जरूरी है। अभी बांध का पानी का गेज 310.82 आरएल मीटर है। जो इस साल का दूसरी बार सबसे अधिक पानी आ पाया है।

सूरजपुरा फिल्टर प्लांट के एक्सईएन हीरालाल मीणा ने बताया कि बांध में पानी की कमी को लेकर 5 दिन पहले जयपुर में उच्च अधिकारियों के साथ जिले के संबंधित अधिकारियों की मीटिंग हुई थी। उसमें यह निर्णय लिया गया था कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं बढ़ती है तो 15 सितंबर से दूसरी बार इन तीनों जिलों की पेयजल सप्लाई में फिर से कटौती की जाएगी। लेकिन आज तक भी दूसरी बार बांध से तीनों जिलों में की जा रही पेयजल सप्लाई में कटौती के कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

वर्तमान में तीनों जिलों में 25-30 एमएलडी की की कटौती

कैचमेंट एरिया में बारिश कम होने से बांध में पानी की आवक काफी कम हो रही है। इस साल जून 2021 में पानी का न्यूनतम स्तर 309.36 आरएल मीटर था। अगस्त माह में यह बढ़कर महज 310.82 आरएल मीटर हो गया था। फिर बांध के कैचमेंट एरिया में आशानुरूप बारिश नहीं होने से विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई। सरकार के निर्देश पर बांध से टोंक, जयपुर व अजमेर को की जा रही पेयजल सप्लाई में 4 सितंबर को पहली बार कटौती करनी पड़ी। यह कटौती रोज 25-30 एमएलडी की जा रही है। अभी तीनों जिलों में रोजाना 890 से 900 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। लेकिन बाद में पानी आवक आशा अनुरूप नहीं बढ़ने से दूसरी बार तीनों जिलों में बांध से हो रही पेयजल सप्लाई में कटौती का डर सताने लगा। इसे लेकर 5 दिन पहले जयपुर में उच्चाधिकारियों की मीटिंग हुई। उसमें यह तय किया गया कि बांध में पानी की आवक नहीं होती है तो 15 सितंबर से दूसरी बार पानी की कटौती करनी पड़ेगी। जब संबंधित अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने दूसरी कटौती से मना कर दिया।

बांध का जलस्तर 310.82 आरएल मीटर पर स्थिर

राजमहल | बीसलपुर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में गत दिनों बारिश के चलते बांध मे पानी की आवक हो रही थी जो बुधवार को पेयजल आपूर्ति के बाद बांध का जलस्तर 310.82 आरएल मीटर पर स्थिर रहा है। वहीं त्रिवेणी का जलस्तर बढ़कर 3.50 मीटर चलने लगा है। जेईएन कमलेश मीणा ने बताया कि बांध के कैचमैंट एरिया में बारिश होने से बांध में पानी की आवक वापस होने लगी थी जिसमे सोमवार से कमी होने लगी थी। बुधवार को जयपुर,अजमेर और टोंक में पेयजल आपूर्ति के बाद शाम 6 बजे तक मंगलवार के जलस्तर 310.82 आरएल मीटर पर स्थिर रहा हैं। वहीं त्रिवेणी का जलस्तर 10 सेमी बढ़कर 3.50 मीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *