रोडवेज बस में बेटिकट यात्रा पर अब 2000 रु जुर्माना:विधानसभा में हंगामे के बीच पारित हुआ विधेयक, परिवहन मंत्री ने कहा- 500 नई बसें खरीदने की तैयारी

जयपुर रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा करने पर अब 2 हजार रुपए जुर्माना वूसला जाएगा। यह जुर्माना बस रूट के किराए का 10 गुना तक होगा। विधानसभा में बुधवार को हंगामे के बीच राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा-निवारण) (संशोधन) विधेयक को पारित कर दिया गया। इस बिल को अब राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही जुर्माना बढ़ाने के प्रावधान लागू हो जाएगा।
बेटिकट यात्रियों से हो रहा था नुकसान
रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने पर अभी एक तरफ के किराए का पांच गुना जुर्माना वसूला जाता है। इसे बढ़ाकर अब 10 गुना तक किया है। अब अधिकतम 2000 रुपए तक जुर्माना वसूला जा सकेगा। रोडवेज में बिना टिकट यात्रा से काफी नुकसान होता है। राजस्थान रोडवेज पिछले कई साल से लगातार घाटे में चल रही है, अब तक 5000 करोड़ तक घाटा पहुंच चुका है।
परिवहन मंत्री ने कहा- रोडवेज के लिए 500 नई बसें खरीदने की तैयारी
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में बिल पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा कि इस प्रावधान से बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगेगा। वर्तमान सरकार की मुख्य प्राथमिकता भ्रष्टाचार को रोकना हैं। इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान रोडवेज के इतिहास में आजादी के बाद पहली बार वर्तमान सरकार ने एक ही बार में 900 नई बसें खरीदकर बस संचालन को मजबूत किया। आगे अब 500 नई बसें खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।