पायलट समर्थक ओला के सवाल पर घिरे परिवहन मंत्री खाचरियावास:स्पीकर बोले- जवाब हो तो दो, नहीं तो मैं सवाल स्थगित करता हूं, भेजने का मामला नहीं चलेगा

विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी ही पार्टी के विधायक बृजेंद्र ओला के सवाल के जवाब पर घिर गए। ओला ने सवाल पूछा कि ग्रीन टैक्स से सरकार को किस-किस मद में कितनी आमदनी हुई और क्या इसे गैर अनुमत श्रेणी में भी खर्च किया गया है।
जवाब में खाचरियावास ने कहा कि ग्रीन टैक्स से जो भी राशि मिली है उसे अनुमत श्रेणी में खर्च किया गया है। इस पर ओला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि मैंने सीधा सवाल पूछा है कि क्या ग्रीन टैक्स की राशि गैर अनुमत श्रेणी में खर्च की गई है..हां या नहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने जवाब में यह भी नहीं बताया कि यह राशि किस-किस मद में खर्च की गई है। खाचरियावास बोले कि मैं जवाब आपको भेज दूंगा। इस पर स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने खाचरियावास को टोकते हुए कहा कि आपके पास सवाल का जवाब हो तो बताइए, जवाब भेजने वाला मामला नहीं चलेगा। स्पीकर ने कहा कि यदि आपके पास जवाब नहीं है तो मैं सवाल स्थगित कर देता हूं। स्पीकर ने बृजेंद्र ओला से कहा कि आप दूसरे तरीके से इस सवाल को लाइए, मैं इसकी अनुमति दूंगा।