पेयजल संकट:कंटालिया बांध में अब तक ढाई मीटर पानी शेष, अभी कुछ माह तक हो सकेगी पेयजल आपूर्ति
सोजत रोड क्षेत्र में कम बारिश के कारण अधिकांश बांधों में पानी आवक नहीं होने से व कुछ मात्रा में ही पानी आने से बांधों में पानी सूखने की कगार पर है। वहीं दूसरी तरफ सोजत रोड व मारवाड़ जंक्शन उपखंड के कुछ गांवों के प्रमुख पेयजल स्रोत सात मीटर की क्षमता वाले कंटालिया बांध में अभी करीब ढाई मीटर पानी है।
बांध में बचे इस पानी से आगामी कुछ माह तक सोजत रोड व कुछ गांवों में पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। इस मानसून सत्र में बारिश कम होने से बांध में पानी की आवक बिलकुल नहीं के बराबर हुई है। कंटालिया बांध में पानी के आवक का स्त्रोत नदी में इस बार पानी नहीं आया है।वहीं सोजत उपखंड के प्रमुख पेयजल स्रोत गजनई बांध में पानी जमीन तल को छू चुका है। ऐसे में इस बांध से पेयजल आपूर्ति वाले प्रमुख गांव देवली हुल्ला, चंडावल, बगड़ी नगर आदि गांवों में पेयजल को लेकर समस्या उत्पंन हो सकती है।