प्रदेश के सभी 52 जिलों में बारिश के आसार:भोपाल, इंदौर सहित 18 जिलों में आज ऑरेंज, 16 मेें रेड अलर्ट
भोपाल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी में शाम तक आधा इंच पानी बरसा। इससे बड़े तालाब का लेवल बढ़कर 1663.90 फीट पर पहुंच गया। मौसम केंद्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को सभी 52 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक गुरुवार को भोपाल, इंदौर सहित 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, देवास, शाजापुर सहित 16 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को सीधी और मंडला में 2- 2 इंच, सतना, होशंगाबाद, पचमढ़ी में करीब 1 -1 इंच बारिश हुई। साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मध्य हिस्से के दक्षिणी की ओर मानसूनी सिस्टम वेल मार्क लो पहुंच गया है। मानसून ट्रफ लाइन का असर भी हो रहा है।