Fri. Nov 1st, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:शहर के वार्ड 1 से 5 तक के वार्डवासियों ने शिविर में बताई समस्याएं, प्रार्थना पत्र भी दिए

डूंगरपुर 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज होगा। शिविर को सफल बनाने को लेकर राज्य सरकार ने सभी निकायों में 15 से 25 सितम्बर तक प्री शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

इसी सन्दर्भ में बुधवार को नगरपरिषद में भी वार्ड वार शिविर शुरू कर दिए हैं। वार्ड संख्या 2 से लगाकर 5 तक के वार्डवासियों के लिए बुधवार को नगर परिषद में शिविर आयोजित किया गया जिसमे वार्डवासियों में काफी उत्साह दिखा।

नगरपरिषद अमृत कलासुआ, आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित सहित वार्ड पार्षद और अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। गुरूवार को वार्ड संख्या 6,7,16 और 17 के वार्डवासियों के लिए नगरपरिषद में शिविर आयोजित किया जाएगा।

बुधवार को शिविर में वार्ड पार्षद डाया लाल पाटीदार,लीला डामोर,कांतिलाल कोटेड और राजेश रोत सहित परिषद के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। सागवाड़ा. प्रदेश सरकार के 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नगर पालिका की ओर से बुधवार को पालिका परिसर में प्री कैंप लगाया गया।

पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, अधिशासी अधिकारी और एसडीएम राजीव द्विवेदी व पालिका उपाध्यक्ष राजू मामा घांची की मौजूदगी में प्री कैंप शुरू हुआ। जिसमें वार्ड 1 से 5 के नागरिकों के प्रार्थना पत्र लिए गए। पहले दिन 23 लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपे।

पालिका अध्यक्ष खोड़निया ने बताया कि 24 सितंबर तक नगरपालिका में प्री कैंप लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी मामन वर्गीस और सहायक नोडल अधिकारी लोकेश पाटीदार ने शहरवासियों को अभियान के बारे में जानकारी दी। शहरवासियों के प्रार्थना पत्र को ऑनलाइन किया जा रहा है।

प्री कैंप में 17 सितंबर को वार्ड 6 से 10 के शहरवासियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रार्थना पत्र और आवेदन लिए जाएंगे। नगर पालिका में सुबह 10 बजे से शिविर शुरू होंगे। कैंप में जगदीश पाटीदार, प्रवीण पाटीदार और रोशन व्यास ने सहयोग किया।

पालिका अध्यक्ष ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा देने के लिए पार्षदों को अपने-अपने वार्ड के लोगों से संपर्क करने की अपील की। पार्षद इस्माइल बिल्ला, प्रदीप जोशी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *