राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड; 12वीं की मार्कशीट अगले सप्ताह मिलेगी स्कूलों को

अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मार्कशीट अगले सप्ताह मिल सकेंगी। बोर्ड द्वारा जांच के बाद इन मार्कशीट्स को रवाना करने का काम किया जाएगा।अगले सप्ताह में स्कूलों को यह मार्कशीट मिल जाएंगी, जहां से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। गौरतलब है कि बोर्ड ने पहली बार बिना परीक्षा लिए 12वीं के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के करीब 8 लाख विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। इन विद्यार्थियों का परिणाम 24 जुलाई को जारी किया गया था, लेकिन अब तक मार्कशीट नहीं उपलब्ध कराई गई हैं।
परिणाम में देरी हुई, इसलिए पहले मार्कशीट भेजेंगे बोर्ड सूत्रों के मुताबिक पहले बोर्ड का प्रयास था कि प्राइवेट स्टूडेंटस की परीक्षा पूरी होने और परिणाम जारी होने के बाद एक साथ ही सभी मार्कशीट भेजेंगे, लेकिन प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षा के परिणाम बोर्ड ने अब तक जारी नहीं किए हैं। इस परिणाम में भी विलंब इसलिए ही हो रहा है कि प्रदेश के कुछ स्कूलों में 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई थीं। बोर्ड ने अब इन प्रायोगिक परीक्षाओं का पूरा करा लिया है।