Sat. Nov 23rd, 2024

मानसून सक्रिय:बंगाल की खाड़ी में बने नए लाे-प्रेशर सिस्टम का असर, दिनभर उमस, दाेपहर बाद 30 मिनट में 4.6 एमएम बारिश

काेटा बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए लाे-प्रेशर सिस्टम के असर से काेटा संभाग में मानसून सक्रिय हाे गया है। बुधवार काे धूप ,उमस के बाद माैसम पलटा और दाेपहर काे तीन बार रिमझिम और कहीं- तेज बारिश हुई। 30 मिनट में 4.6एमएम बारिश हुई। दाेपहर 2 बजकर40मिनट से दाेपहर2बजकर 50मिनट और इसके बाद शाम 4: 15 से शाम 4 बजकर 25 मिनट और इसके बाद 4:35 से शाम 4: बजकर 45मिनट तक 4.6 एमएम बारिश हुई। इससे माैसम खुशगवार हाे गया। लेकिन, फिर उमस हाे गई।

माैसम विभाग की ओर से 17 सितंबर तक काेटा संभाग के जिलाें में भारी और अति भारी बारिश हाेने की संभावना बताई है। माैसम विभाग के अनुसार बुधवार काे अधिकतम पारा 30.7 और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मंगलवार काे अधिकतम पारा 31.8 और न्यूनतम 25.8 डिग्री रिकाॅर्ड किया।

सुबह 8:30 बजे की आर्द्रता 86 से बढ़कर 90 फीसदी रिकाॅर्ड की गई। अधिकतम हवा की स्पीड 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रही। विजिबिलिटी 3000 मीटर रही। सुबह 8:30 बजे अधिकतम पारा 26.8 से घटकर शाम 5:30 बजे 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अब तक कुल 1048.8 एमएम बारिश हाे चुकी है। रविवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 4.4 एमएम बारिश हुई है। शाम 5:30 बजे तक 4.6 एमएम बारिश हुई है।

यह रहा सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पारा

समय पारा
8:30 – 26.8
11:30 – 30.0
2:30 – 29.6
5:30 – 26.8

कोटा व उदयपुर संभाग में 16-17 को बारिश की संभावना

माैसम विभाग जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ और आसपास के उड़ीसा क्षेत्र के ऊपर एक अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र यानी डिप्र्रेशन बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़, मप्र. से होते हुए पूर्वी राजस्थान की और आगे बढ़ने की मजबूत संभावना है।

इस नए सिस्टम का असर 15 बुधवार से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में शुरू होगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में आगामी चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। 16 एवं 17 सितंबर को इस सिस्टम का सर्वाधिक असर रहेगा। इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में भी कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *