सुविधा:ग्रामीण क्षेत्रों में मिला 21 लाख परिवारों को नल कनेक्शन

जयपुर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 21 लाख से अधिक परिवारों को हर घर नल कनेक्शन मिल गया है। प्रदेश के 666 गांवों और 69 ग्राम पंचायतों में सभी परिवारों को पानी का नल कनेक्शन मिल गया है। वहीं 467 अन्य गांवों में 90 प्रतिशत या उससे अधिक परिवारों को कनेक्शन मिल गए है। इस साल जल जीवन मिशन से 30 लाख जल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश में पिछले छह महीने में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की 8 बैठकों हुईं। अब तक 102 मेगा और 7773 मल्टी एवं सिंगल विलेज परियोजनाओं सहित 7875 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है।