Fri. Nov 1st, 2024

हनुमा विहारी ने नए सीजन के लिए बदली अपनी टीम, पुराने साथियों को शुक्रिया कहा

घरेलू क्रिकेट के नए सीजन के आगाज से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हनुमा विहारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हनुमा विहारी ने आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन से अलग होने का फैसला किया है. विहारी अब दोबारा से हैदराबाद के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. 2010 में विहारी ने हैदराबाद की ओर से ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.

विहारी घरेलू क्रिकेट के आगामी 2021/22 सीजन में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करेंगे. विहारी ने खुद आंध्र प्रदेश से हैदराबाद शिफ्ट होने की जानकारी दी. टीम बदलने से पहले विहारी ने आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया भी अदा किया. विहारी और आंध्रा का साथ पांच साल का रहा.

विहारी ने कहा, ”मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अच्छी शर्तों पर आंध्र क्रिकेट संघ से अलग हो रहा हूं. मुझे पिछले 5 साल से आंध्र का कप्तान और प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है. मैं एक ऐसी टीम में आगे बढ़ा जिस पर हमें गर्व है. मैं अपने सभी साथियों, कोचों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं आने वाले सत्र से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा रहूंगा.”

घरेलू क्रिकेट में शानदार है विहारी का रिकॉर्ड

पिछले तीन साल में विहारी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बनकर उभरे हैं. विहारी ने 12 टेस्ट मैचों में 32.84 के औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक उनके नाम हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के सदस्य थे. विहारी को हालांकि इंग्लैंड में खेलने का मौका नहीं मिला.

घरेलू क्रिकेट में विहारी का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. 94 फर्स्ट क्लास मैचों में, विहारी ने 21 शतकों और 37 अर्धशतकों के साथ 55 के औसत से 7261 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 302 रन था जो कि रणजी ट्रॉफी के 2017/18 सीजन में ओडिशा के खिलाफ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *