गवर्नमेंट कॉलेजों में एडमिशन फॉर्म भरने की प्राेसेस पूरी, काॅलेजों में एडमिशन के लिए कड़ा हाेगा मुकाबला

कोटा शहर के गवर्नमेंट काॅलेजाें में फर्स्ट ईयर में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 4 काॅलेजाें में आवेदन दाे से ढ़ाई गुना तक आए हैं। वहीं,तीन काॅलेजाें में सीटाेंसे आधे से भी कम आवेदन जमा हुए हैं। शहर के गवर्नमेंट आर्ट्स, साइंस और जेडीबी आर्ट्स और साइंस काॅलेज में एडमिशन के लिए कड़ा मुकाबला हाेगा। काॅलेजाें में दाे से ढाई गुना आवेदन सीटाें के मुकाबले अधिक आए हैं।
शहर के सात गवर्नमेंट काॅलेजाें में कुल 8616 सीटाें के मुकाबले 17 हजार 408 फाॅर्म जमा हुए हैं। काॅलेज प्रशासन की ओर से 14 सितंबर काे अंतिम तिथि के बाद अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई है। काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार काॅलेजाें में ऑनलाइन जमा हुए फाॅर्म संबंधित वैरीफिकेशन प्राेसेस जारी है।
इसके बाद 20 सितंबर काे आयुक्तालय की ओर से पहली कट ऑफ और वेटिंग सूची जारी की जाएगी। 25 सितंबर काे ओरिजनल डाॅक्यूमेंट़्स का वैरीफिकेशन और ई-मित्र पर पाेस्टिंग की अंतिम तिथि रहेगी। इसके बाद 27 सितंबर काे ऑनलाइन फीस जमा की अंतिम तिथि है। वहीं, दूसरी ओर काॅलेज में एडमिशन टीम स्टूडेंट्स के ऑनलाइन फाॅर्म के वैरीफिकेशन प्राेसेस में जुटी है।
यहां सीटाें भी नहीं भरी, खाली रह गई
शहर के जेडीबी काॅमर्स,गवर्नमेंट काॅमर्स और संस्कृत काॅलेज में आवेदन कम आए हैं। यहां सीटाें के मुकाबले काफी कम है। यहां जेडीबी काॅमर्स काॅलेज में 800सीटाें के मुकाबले 314 और ऑनर्स में 40 सीटाें के मुकाबले 30अावेदन जमा हुए हैं। इसी तरह गवर्नमेंट काॅमर्स काॅलेज में 1400 सीटाें के मुकाबले 1097 और गवर्नमेंट संस्कृत काॅलेज में 320 सीटाें के मुकाबले 120 फाॅर्म जमा हुए हैं।
- काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार फर्स्ट ईयर में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक जमा हुए फाॅर्म की 20 सितंबर काे पहली कट ऑफ निकाली जाएगी। अभीएडमिशन कमेटीकी ओर से डाॅक्यूमेंट्स की वैरीफिकेशन संबंधित प्राेसेस जारी है। – आयुक्तालय
एक सीट पर दाे गुने आवेदन
शहर में चार गवर्नमेंट काॅलेजाें में फर्स्ट ईयर में कुल सीटाें से दाेगुने से लेकर ढाई गुना तक आवेदन जमा हुए हैं। गवर्नमेंट आर्ट्स काॅलेज में 2800सीटाें के मुकाबले 7325 फाॅर्म जमा हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर गवर्नमेंट साइंस काॅलेज में 880 सीटाें के मुकाबले 2433फाॅर्म और गवर्नमेंट साइंस काॅलेज में 880 सीटाें के मुकाबले 2433 और जेडीबी आर्ट्स काॅलेज में 1800सीटाें के मुकाबले 4745 और जेडीबी साइंस काॅलेज में 616 सीटाें के मुकाबले 1374 फाॅर्म जमा हुए हैं।