शिविरों में आमजन से जुड़ीं समस्याओं का मौके पर ही किया जाएगा निस्तारण, 19 विभाग देंगे सेवाएं
बाड़मेर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में एक ही स्थान पर 19 विभागों की ओर से आमजन की समस्याओं से संबंधित विभिन्न कार्यों को संपादित कर राहत दी जाएगी साथ ही राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ भी पात्र एवं वंचित वर्ग को सुनिश्चित किया जाएगा।
शिविरों में सभी विभागाें के अधिकारी व कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों के प्रभारी अधिकारी संबंधित एसडीएम रहेंगे और उनकी ओर से विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर स्थल पर टेंट, माइक, पंजीकरण डेस्क, आवेदन पत्र, विभागीय काउंटर सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविर में कोविड के तहत सोशल डिस्टेंस की पालना सहित समस्त कार्य पूर्ण किए जाएंगे।
19 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शिविरों में देंगे सेवाएं
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, पीएचईडी, कृषि विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, जेवीवीएनएल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित 19 विभाग सेवाएं देंगे।