Wed. Apr 30th, 2025

आज और कल दो दिन चलेगी विधानसभा:सरकार के विभागों और योजनाओं में बजट से ज्यादा खर्चों की विधानसभा से आज ली जाएगी मंजूरी, दो दिन में 9 बिल पेश होंगे

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के मानने के बाद आज से फिर विधानसभा की बैठक शुरू हो रही है। शुक्रवार और शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही चलेगी। विधानसभा में दो दिन के भीतर 9 बिल पेश किए जाएंगे।

सरकार के अलग-अलग योजनाओं और विभागों के बजट से ज्यादा किए गए खर्च की मंजूरी के लिए आज 1300 करोड़ से ज्यादा की सप्लीमेंट्री डिमांड्स को पेश किया जाएगा। बजट से ज्यादा किए गए खर्च की सदन से मंजूरी के लिए विधानसभा की बैठक बुलाना जरूरी था। इन सबके बीच आज विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के आचरण पर सबकी निगाहें रहेगी। शून्यकाल में बीजेपी कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।

सप्लीमेंट्री डिमांड्स को पारित करने के साथ विनियोग विधयेक, एफआरबीएम संशोधन विधयेक, रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधयेक और एमबीएम विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पारित किए जाएंगे। शनिवार को प्रश्नकाल नहीं होगा। शनिवार को राजस्थान पंचायतीराज संशोधन विधेयक, दंड विधियां संशोधन विधेयक, कृषि विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक और भूराजस्व संशोधन विधेयक पर बहस होगी।

बुधवार को स्थगित हो गई थी कार्यवाही
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल और सत्ता पक्ष के आचरण से नाराज होकर अचानक विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। कई मंत्रियों ने मान मनोव्वल की, लेकिन स्पीकर नहीं माने। बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पीकर से फोन पर बात की, उसके बाद सीपी जोशी माने।

पूरे मामले में सत्ता पक्ष की फजीहत, नए सिरे से बुलानी पड़ी बैठक
सत्ता पक्ष से नाराज होकर पहली बार स्पीकर के सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के प्रकरण में सरकार की फजीहत हुई। सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकारी पक्ष की ज्यादा होती है, लेकिन मंत्री ही उकसाने में आगे थे, स्पीकर इसी पर नाराज हुए। विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद नए सिरे से सदन की बैठक बुलाने की अधिसूचना जारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *