इंडियन प्रीमियर लीग 2021: यूएई में अच्छा प्रदर्शन दोहराने में कामयाब होगी मुंबई इंडियंस पोलार्ड को है इस बात की उम्मीद
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस को विजेता के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को उम्मीद है कि उनकी टीम यूएई में पिछले बार की तरह इस सीजन में भी जीत हासिल करेगी.
पोलार्ड गुरूवार की रात आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए अबु धाबी पहुंचे थे. पोलार्ड वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे. पोलार्ड ने कहा, “मैं उत्साहित हूं. उम्मीद है कि हम उसे दोहरा पाएंगे जो हमने यहां पिछले साल किया था. हमारे लिए अच्छी यादें हैं.”
आईपीएल 2021 के पहले चरण में पोलार्ड ने सात मैचों में 56 के औसत से 168 रन बनाए. पोलार्ड ने 14वें सीजन के पहले हिस्से में बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया है और वह तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
चौथे स्थान पर है मुंबई इंडियंस
पोलार्ड को हालांकि यूएई में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. टीम के बबल में जाने के लिए दो दिनों तक आईसोलेशन में रहना होगा. इस दौरान किरण पोलार्ड को कोविड 19 टेस्ट से भी गुजरना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें बायो बबल में एंट्री मिलेगी.
पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को दूसरे चरण के पहले मुकाबले में तीन बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई की टीम फिलहाल सात मैचों में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है.