Tue. Apr 29th, 2025

नियुक्तियां अटकी:बिजली कंपनियों में आठ टेक्निकल व फाइनेंस डायरेक्टर के पद खाली

प्रदेश में सियासी संकट, राजनीतिक रस्साकशी और बिजली संकट के बीच सरकारी बिजली कंपनियों में निदेशकों की नियुक्तियां अटक गई है। बिजली की खरीद से जुड़ी राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के एमडी रोहित गुप्ता के छुट्टी पर चले जाने से यह पद खाली हो गया है। यहां का चार्ज अब ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार को दिया है। यहां डायरेक्टर फाइनेंस का पद खाली है।

डिस्कॉम व निगमों निदेशकों के नाम पर एक राय नहीं हो पा रही है। ऐसे में फिलहाल आठ निदेशकों के पर खाली है। जबकि बिजली कंपनियों की बोर्ड मीटिंग के दौरान फाइनेंस व टेक्निकल डायरेक्टर होना जरूरी है। केवल संख्या के आधार पर ही बोर्ड में फैसले हो रहे है। ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी बनी हुई है। जल्दी ही नियुक्ति दी जाएगी।

डायरेक्टर के ये पद खाली : जयपुर डिस्कॉम, अजमेर डिस्कॉम व जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल के पद खाली है। बिजली प्रसारण कंपनी में डायरेक्टर टेक्निकल व डायरेक्टर ऑपरेशन के पद लंबे समय से खाली है। अक्षय ऊर्जा निगम के डायरेक्टर की पोस्ट एक साल से रिक्त है। ऊर्जा विकास निगम के सीईओ व फाइनेंस डायरेक्टर की नियुक्ति भी नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *