बिजली निगम:ऑनलाइन मैसेज से अवकाश ले सकेंगे बिजली कर्मचारी

बाड़मेर बिजली निगम कर्मचारियों को अब छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र की जगह ऑनलाइन मैसेज देना होगा तब जाकर अधिकारी उनकी छुट्टी को मंजूर करंगे। यह नया नियम सितंबर से लागू कर दिया गया है।
इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी की एसएसओ आईडी रहेगी जिस पर कर्मचारी अपनी छुट्टी के लिए मैसेज देगा। इसमें कर्मचारी को कितने दिन की छुट्टी चाहिए, क्या कारण यह भी लिखना होगा। यह मैसेज संबधित अधिकारी के पास जाने के बाद अधिकारी छुट्टी मंजूर करेगा।