Tue. Apr 29th, 2025

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर:अगले शैक्षणिक सत्र से राजस्थान में शुरू हो सकते हैं 4 नए मेडिकल कॉलेज, हर कॉलेज में होंगी 100-100 सीटें

राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार अगले साल के शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के 4 जिलों में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इन सभी कॉलेजों में 100-100 सीटें होंगी। इन कॉलेजों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) से मान्यता दिलाने के लिए आवेदन किया जाएगा। यहां से मंजूरी के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) में अप्रूवल के लिए आवेदन किया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों संग बैठक कर इन मेडिकल कॉलेजों की सभी जरूरी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। ताकि अगले साल के शैक्षणिक सत्र से इसमें एडमिशन दिया जा सके। ये मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और धौलपुर में बनाए गए हैं। इस दौरान बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिवांगी स्वर्णकार समेत संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

6 नए मेडिकल कॉलेजों का काम अक्टूबर में शुरू होगा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि दौसा, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण 2 अक्टूबर से और नागौर, टोंक, करौली जिले के मेडिकल कॉलेजों के भवनों का काम 10 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जैसलमेर, सवाई माधोपुर, अलवर और बारां में निर्माण सम्बन्धी कार्य में गति लाने तथा बूंदी व झुंझुनूं जिलों के मेडिकल कॉलेजों से जुड़े काम को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *