मौसम:तपिश ने बढ़ाई गर्मी, आज फिर बारिश की उम्मीद

बाड़मेर क्षेत्र में दिनभर तपिश के कारण पसीने छुड़ाने वाली गर्मी का प्रभाव रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया।
माैसम वैज्ञानिकाें ने शुक्रवार से फिर से श्रीगंगानगर सहित पश्चिमी राजस्थान में मानसूनी सिस्टम सक्रिय हाेने से बारिश हाेने की संभावना व्यक्त की है। माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में मानसूनी सिस्टम सक्रिय हाेने से अलग-अलग क्षेत्राें में बारिश हाेगी। 17, 18 व 19 सितंबर काे पश्चिमी राजस्थान के जाेधपुर संभाग के बाड़मेर,जैसलमेर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।