रतलाम में जिले में अब तक 34 इंच बारिश:सितम्बर की बारिश से औसत के करीब पहुंचा रतलाम जिले की बारिश का आंकड़ा , जिले में अब तक 34 इंच बारिश
सितम्बर के महीने में एक बार फिर जिले में मानसून सक्रिय हुआ है। बीते 24 घंटो में रतलाम जिले में 1 इंच और रतलाम शहर में करीब ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिले में अब तक 34 इंच बारिश दर्ज की गई है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5 इंच कम है। बीते वर्ष सितंबर के दूसरे हफ्ते तक जिले में 39 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। वहीं, सितंबर के दूसरे हफ्ते तक जिले की औसत वर्षा से भी 2 इंच कम बारिश इस साल जिले में दर्ज की गई है। हालांकि अंतिम दौर में मानसून के फिर से सक्रीय होने से जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद बन गई है।
रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। जावरा ब्लॉक में जिले की कुल वर्षा से भी 8 इंच अधिक 43 इंच बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले के बाजना ब्लॉक में सबसे कम 27 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। जिले के आलोट में 30 इंच, पिपलोदा में 28 इंच, ताल में 39 इंच, सैलाना में 36 इंच और रतलाम में 34 इंच कुल वर्षा अब तक सितंबर के अब तक दर्ज की गई है।
बहरहाल, जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा होने के लिए अभी और झमाझम बारिश की दरकार बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सितम्बर के महीने में प्रदेश में तीसरा सिस्टम सक्रीय हो रहा है जिससे आगामी 3-4 दिनों में भी जिले में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।