रेलवे:यात्रियाें की सुविधा के लिए छह ट्रेन में काेच बढ़ाए

बीकानेर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन में अस्थायी ताैर पर काेच बढ़ाए हैं। इसमें बीकानेर से चलने वाली छह ट्रेन शामिल है। रेलवे ने दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 19 सितंबर काे एक, बीकानेर-दादर स्पेशल में बीकानेर से 18 काे एक एवं दादर से 19 को 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ाेतरी की गई है।
बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल में बीकानेर से 19 को एक, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस में बीकानेर से 20 तथा बांद्रा टर्मिनस से 21 सितंबर को एक, ट्रेन नंबर बीकानेर-दादर स्पेशल में बीकानेर से 20 को तथा दादर से 21 को एक, दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल में दिल्ली सराय से 21 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ाेतरी की है।