वेदर अपडेट:दिन भर रुक-रुककर बारिश, अब तक 22.6 इंच पर पहुंचा आंकड़ा
दमोह गुरुवार को शहर में रुक रुककर बारिश हुई। दोपहर में कुछ मिनट के लिए तेज बारिश हुई। फिर मौसम खुल गया और धूप निकल आई। बता दें सितंबर की शुरुआत में बारिश का दौर थम गया था, लेकिन दूसरे सप्ताह के आखिरी दिनों मौसम ने करवट बदली और बारिश का दौर शुरु हुआ। हालांकि देरी से बारिश होने की वजह से फसलाें को नुकसान पहुंचना चालू हो गया है।
जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 576.3 मिमी यानि 22.6 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अभी तक पिछले वर्ष से 341.2 मिमी यानि 13.5 इंच कम है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 917.5 मिमी यानि 36.1 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा हटा में 747 मिमी दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया जिले के दमोह वर्षामापी केंद्र पर 574 मिमी, हटा 747 मिमी, जबेरा में 706.8 मिमी, पथरिया 555 मिमी, तेंदूखेड़ा 352.6 मिमी, बटियागढ़ 377 मिमी तथा पटेरा 722 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। दैनिक वर्षा के तहत जिले में 21.9 मिमी यानि 0.8 इंच वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान वर्षामापी केंद्र दमोह में 12 मिमी, हटा में 17 मिमी, जबेरा में 60 मिमी, पथरिया में 3 मिमी, तेंदूखेड़ा में 46.4 मिमी तथा पटेरा में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।