इनफिनिक्स के 2 स्मार्टफोन लॉन्च:इनफिनिक्स 11 और 11S में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 8,999 रुपए से शुरू
इनफिनिक्स ने भारत में हॉट 11 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन हॉट 11 और हॉट 11S को शामिल किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। पिछले साल लॉन्च हुए इनफिनिक्स हॉट 10 के मुकाबले कंपनी ने इस बार कैमरे और डिस्प्ले को अपग्रेड किया है। यह कंपनी का पहला फोन है जो 50MP कैमरे से लैस है।
इनफिनिक्स हॉट 10 और इनफिनिक्स हॉट 10S की कीमत
इनफिनिक्स हॉट 11 के 4GB रैम + 64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- 7 डिग्री पर्पल, सिल्वर वेव, एमराल्ड ग्रीन और पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
वहीं इनफिनिक्स हॉट 11S भी एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम + 64GB में आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है और यह तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन वेव, पोलर ब्लैक और 7 डिग्री पर्पल में मिलेगा।
इनफिनिक्स हॉट 11 को 21 सितंबर को दिन के 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इनफिनिक्स हॉट 11S की सेल डेट को कंन्फर्म नहीं किया गया है।
इनफिनिक्स हॉट 11 स्पेसिफिकेशन
- इनफिनिक्स हॉट 11 में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट भी मिलता है, जो गेमर्स को पसंद आएगा।
- फोन मीडिया टेक हीलियो G88 SoC के साथ आता है।
- इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। फोन में चार्जिंग के लिए USB टाइप C केबल मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- हॉट 10 के कैमरा फीचर की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसकेअलावा फोन में दो और AI कैमरे मिलते हैं। कंपनी के दावा है कि यह 2K बोकेह वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
- यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे सिक्युरिटी फीचर के साथ आता है। यह लेटेस्ट Android 11 पर आधारित XOS 7.6 पर काम करता है।
इनफिनिक्स हॉट 11S स्पेसिफिकेशन
- इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। फोन मीडिया टेक हीलियो G70 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन एन्ड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा फोन के बैक में एक और AI कैमरा मिलेगा।
- फोन में 5,200mAh की बैटरी मिलती है और यह फोन USB टाइप C केबल चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।