Sun. May 4th, 2025

जबलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री ने वीर बलिदानी राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह को अर्पित की श्रद्धांजलि

जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जबलपुर पहुंच गए हैं। श्री शाह यहां आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डुमना विमानतल पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्‍बू सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

कंद्रीय मंत्री अमित शाह ने माल गोदाम चौक पर स्थित बलिदानी स्‍थल पर राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदित हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आदिवासी जननायक वीर बलिदानी राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह गैरीसन ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहां आदिवासी नेताओं का भी संबोधन होगा। शाह जबलपुर में करीब आठ घंटे रहेंगे। यहां उनके अनेक कार्यक्रम निर्धारित हैं। इनमें नरसिंह मंदिर और दयोदय तीर्थ जाना भी शामिल है।

सांसद राकेश सिंह ने बताया कि शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित संसदीय क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के कार्यक्रम हेतु वीआईपी हेतु पार्किंग व्यवस्था महाकोशल स्कूल में होगी इसके अलावा अन्य वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डीएन जैन कॉलेज, अंजुमन स्कूल, एमएलबी मैदान एवं रानीताल मैदान में की गई है।

बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील लोकसभा मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, विधायक नंदिनी मरावी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, इंदु तिवारी, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर प्रभात साहू ने की है।

भगवा झंडा दिखाने की चेतावनी पर पुलिस ने उठाया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन एवं महंगाई के विरोध में भगवा झंडा दिखाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी देने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बेलबाग पुलिस ने बताया कि शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी को एहतियात के तौर पर बेलबाग थाने में बैठाया गया है। गृह मंत्री के कार्यक्रम के उपरांत दोनों को छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *