Tue. Apr 29th, 2025

टी20 वर्ल्डकप के बाद शास्त्री छोड़ेंगे पद:टीम इंडिया के हेड कोच बोले- पांच साल कोच के रूप में जो हासिल करना चाहते थे, उसमें कामयाब रहे

UAE में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त होना तय हो गया है। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच नहीं रहेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर की है कि वह बतौर जो कुछ हासिल करना चाहत थे, उसमें कामयाब रहे हैं।

शास्त्री ने इंग्लैंड के अखबार द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू मे कोच पद पर नहीं रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मैं जो भी हासिल करना चाहता था, वो मैने हासिल कर लिया है। हम नंबर वन टेस्ट टीम हैं, ऐसा कोई देश नहीं है जहां हमें जीत न मिली हो। हमने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया। पहली बार 2019 में तो दूसरी बार इस साल के शुरुआत में हमने सीरीज जीती। वहीं इंग्लैंड दौरे पर भी हम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे रहे।

शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को कोचिंग देना लगभग ब्राजील या इंग्लैंड में फुटबॉल टीम को कोचिंग देने जैसा है। हमेशा अच्छा करने और जीतने का दबाव रहता है। भारत में क्रिकेट का काफी क्रेज है। यहां के फैन्स चाहते हैं कि आप हमेशा अच्छा खेलें और जीतते रहें। आप सीरीज जीतते रहे तो ठीक है, पर आप 36 पर आउट हो जाते हैं, तो फैन्स के लिए यह असहनीय होता है। यहां पर आपके सिर पर हमेशा तलवार लटकती रहती है।

2017 से रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच हैं
रवि शास्त्री 2017 से टीम इंडिया के कोच हैं। 2019 में उनके करार को बढ़ाया गया, जो टी 20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। रवि शास्त्री और विराट के बीच टीम इंडिया ने टेस्ट में विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे रही। पहली बार आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम पहुंची। हालांकि, न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

43 टेस्ट में से 25 में जीत
रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने 43 टेस्ट में से 25 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। सक्सेस रेट 60% से ऊपर का रहा है। वहीं, वनडे में 76 में से 51 में जीत मिली। सक्सेस रेट 67% रहा। इसी तरह टी-20 में भारत को 60 में से 40 मैचों में जीत मिली। 66% सक्सेस रेट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *