Fri. Nov 1st, 2024

नई गाइडलाइन:शादियों में 200 मेहमानों की छूट से वेडिंग इंडस्ट्री को बूस्टर, अब पूरी क्षमता से खुलेंगे 800 रेस्टोरेंट, रोजगार-पर्यटन भी बढ़ेगा

उदयपुर कोरोना के थमते कदमों के बीच प्रदेश सरकार के निर्देश पर अब जिला प्रशासन ने उदयपुरवासियों को कई तरह की छूट की बड़ी राहत दी है। अब विवाद समारोह में 50 की जगह अब 200 मेहमान शामिल हो सकेंगे। इसका सीधा फायदा वेडिंग डेस्टिनेशन सिटी उदयपुर को होगा। उदयपुर की अमूमन सभी बड़ी होटल नंबर-दिसंबर में शादियों के लिए बुक हैं, जिनमें अभी तक 50-50 मेहमानों के हिसाब से ही बुकिंग की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 200 तक कर दिया जाएगा। वहीं रेस्टोरेंट और सिनेमा के खुलने के समय को रात दो घंटे और बढ़ाने से पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी। रेस्टोरेंट अब पूरी क्षमता के साथ सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुलेंगे, जिन्हें अभी तक आधी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी। ऐसे में करीब 800 रेस्टोरेंट संचालकों के व्यवसाय को गति मिलेगी। उदयपुर की होटल इंडस्ट्री के पूरी तरह से खुलने के बाद अब फिर से कामगारों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। खेलगांव, बीएन विश्वविद्यालय और आरसीए के स्वीमिंग पूल सहित अन्य स्विमिंग पूल भी 20 सितंबर से खोल दिए जाएंगे।

जिले के छठी से 8वीं के 1.88 लाख बच्चे 20 सितंबर से जाएंगे स्कूल

होटल संचालकों के मुताबिक शादियों में 200 मेहमानों की छूट मिलने के बाद अब कई रॉयल वेडिंग में मेहमानों की संख्या बढ़ जाएगी। फिलहाल लोगों ने 50-50 प्रमुख मेहमानों के हिसाब से तीन-तीन दिन के छोटे-छोटे कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। अब इन कार्यक्रमों का मेहमानों की संख्या के साथ विस्तार होगा। उदयपुर के सभी प्रमुख होटलों में नवंबर की शादियों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं दिसंबर में होने वाली शादियों की बुकिंग का सिलसिला भी अभी से शुरू हो चुका है, जिसमें मेहमानों की लिस्ट और बड़े कार्यक्रम तय होंगे।

27 सितंबर से पांचवीं तक के 1.62 लाख बच्चे भी जाएंगे

जिले में छठी से आठवीं के 1276 स्कूलों में पढ़ने वाले 1 लाख 88 हजार 590 बच्चे 20 सितंबर से स्कूल जाएंगे। इनमें 471 निजी स्कूलों में 73 हजार 307 और 805 सरकारी स्कूलों में 1 लाख 15 हजार 283 विद्यार्थी हैं। वहीं पहली से 5वीं के 3 हजार 114 स्कूलों के 1 लाख 62 हजार 546 विद्यार्थियों के लिए भी 27 सितंबर से स्कूल खुल सकते हैं। इनमें 255 निजी स्कूलों में 19 हजार 629 और 2859 सरकारी स्कूलों में 1 लाख 42 हजार 917 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

उदयपुर में भी रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा

सभी निजी-सरकारी कार्यालयों में 75 प्रतिशत की जगह 100 फीसदी कार्मिक काम कर सकेंगे। जिलेभर के कक्षा-6 से 8वीं तक के स्कूल 20 सितंबर से खोले जाएंगे। कक्षा-1 से 5वीं तक के स्कूल 27 सितंबर से खोले जाएंगे। स्कूलों में 50 फीसदी छात्र-छात्राओं को ही बुलाया जाएगा ताकि दो गज की दूरी के नियमों की पालना की जा सके। जिम-योगा सेंटर सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुलेंगे। हालांकि इनमें प्रवेश लेने के लिए कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज लगवानी जरूरी है। जिले में वैक्सीनेटेड लोगों के लिए 20 सितंबर से स्विमिंग पूल भी खोले जाएंगे। उदयपुर में भी रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। ये आदेश 20 सितंबर सुबह 5 बजे से लागू होंगे।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *