Wed. Apr 30th, 2025

पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाएंगे माकन-हरीश चौधरी:हाईकमान ने अजय माकन और हरीश चौधरी को विधायक दल की बैठक में ऑब्जर्वर बनाकर भेजा, कैप्टन को लेकर विधायकों की लेंगे राय

पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान से सियासी संकट पैदा हो गया है। पंजाब में 40 विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाखुश है। आज शाम 5 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। विधायक दल की बैठक में कांग्रेस ​हाईकमान ने राजस्थान प्रभारी अजय माकन और राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को ऑब्जर्वर बनाकर भेजा है।

हरीश चौधरी दिल्ली में ही हैं। वे दोपहर बाद तक चंडीगढ़ पुहंच रहे हैं। अजय माकन भी चंडीगढ़ जा रहे हैं। पंजाब के प्रभारी हरीश रावत के साथ अजय माकन और हरीश चौधरी चंडीगढ़ में होने जा रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे।

विधायकों से हो सकती है वन टू वन चर्चा
राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एआईसीसी सचिव रहते हुए पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। चुनावों से लेकर सरकार बनने तक लंबे समय प्रभारी रहने के कारण हरीश चौधरी के पंजाब कांग्रेस के नेताओं से अच्छे संपर्क हैं। पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आज शाम 5 बजे पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर विधायकों से राय ली जा सकती है। हरीश चौधरी और अजय माकन विधायकों से वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं।

माकन और हरीश चौधरी देंगे हाईकमान को रिपोर्ट
पंजाब कांग्रेस में सियासी संकट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। नवजोत सिंह सिद्धू खेमे से जुड़े विधायक कैप्टन को सीएम पद से हटाना चाहते हैं। अजय माकन और हरीश चौधरी पूरे हालात पर हाईकमान को अलग से फीडबैक दे सकते हैं। यह भी संयोग है कि अजय माकन को राजस्थान में पिछले साल सचिन पायलट की बगावत के बाद सियासी संकट के समय भी हाईकमान ने राजस्थान भेजा था। अब पंजाब के सियासी संकट के वक्त भी हरीश चौधरी के साथ माकन को पंजाब भेजा गया है। दोनों नेता पंजाब में विधायकों की राय और वहां के हालात पर हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। शाम को विधायक दल की बैठक में साफ हो जाएगा कि कैप्टन अमिरंदर के साथ विधायक हैं या नहीं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक कैप्टन को सीएम पद से हटाने या बरकरार रखने का रास्ता तय कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *