प्रशासन शहरों के संग प्री शिविर:2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों की ओर अभियान में मिलेंगे भूखंडों के पट्टे, प्री शिविर के दूसरे दिन लोगों में नजर नहीं आया उत्साह

दो अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व नगर परिषद ने शहर के अनुमोदित कॉलोनियों में पट्टे देने के लिए वार्डों के लिए अलग-अलग तारीख में शिविर का आयोजन कर रही है। शुक्रवार को वार्ड संख्या 8, 9, 11, 12, 13, 14 के लिए शिविर नगर परिषद कार्यालय परिसर में हुआ। शिविर के दूसरे दिन लोगों में उत्साह कम नजर आया। नगर परिषद से पट्टे लेने के लिए 250 से ज्यादा लोग आवेदन फॉर्म ले गए, लेकिन दूसरे दिन शाम तक पट्टों के लिए सिर्फ 10 फाइलें ही जमा हुईं।

15 से 25 सितंबर तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अधिकृत खसरों की सूची के अनुसार लोग आवेदन कर सकते हैं। नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त दलिप पूनिया ने बताया कि बुधवार से प्री-कैंप का आयोजन शुरू हुआ। इसके तहत अनुमोदित कॉलोनियों के खसरों की सूची के अनुसार लोग नगर परिषद में पट्टों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शिविर में आवेदन फॉर्म से लेकर उसने पट्टों की फाइलें जमा की जा रही है। शुक्रवार को 250 फॉर्म बेचे गए, जबकि 10 से ज्यादा फाइलें जमा हुई हैं। कई पूर्व में फाइलें जमा हैं। नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी उन फाइलों को अब इन शिविरों में पूरा कर रहे हैं।

इन शिविरों में बकाया प्रकरण, 90ए के प्रकरण, 69ए के आवेदन, भू-उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रांट एक्ट, कच्ची बस्तियों के पट्टे, कृषि भूमि नियमन और रूपांतरण, नगर निकायों के सिवाय चक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि, भवन निर्माण अनुमति, भूखंडों के पुनर्गठन एव उप विभाजन, नामांतरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली के काम होंगे।
शहर के आसपास की सभी कॉलोनियों का होगा सर्वे
नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि हाल ही जिन कॉलोनियों के प्लान अनुमोदित हो चुके हैं, उनकी लिस्ट जारी की थी, लेकिन शहर के आसपास आबादी क्षेत्र के सभी खसरों का जल्द सर्वे शुरू होगा। इसके लिए सरकार स्तर से टीमें आई है। कॉलोनियों का सर्वे करवाकर पट्टे देने के लिए अलग से तारीख तय की जाएगी। फिलहाल अनुमोदित खसरों के लिए ही आवेदन लिए जा रहे है।