आज से तीन दिन तक बंद रहेगा बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान; जयपुर डेटा सेंटर तथा जोधपुर डेटा रिकवरी सेंटर में चल रहा मेंटीनेंस
अजमेर डिस्कॉम के जयपुर स्थित डेटा सेंटर तथा जोधपुर स्थित डेटा रिकवरी सेंटर पर उपकरणों के रखरखाव एवं मेंटीनेंस के कारण 18 से 20 सितंबर तक बिजली के बिलों का ऑनलाइन भुगतान बंद रहेगा। अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन अजमेर, सीकर, झुंझनू, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में यह व्यवस्था लागू रहेगी।
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के डेटा सेन्टर तथा डेटा रिकवरी सेन्टर पर आवश्यक रखरखाव के लिए 18 सितंबर को सुबह 8 बजे से 20 सितंबर सुबह 6 बजे तक ऑनलाइन भुगतान, वेब सेल्फ सर्विस पोर्टल, मोबाइल एप, कॉल सेन्टर एवं अन्य ऑनलाइन सेवाएं उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध नही रहेंगी। 20 सितम्बर को सुबह 6 बजे ये सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएगी। भाटी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे इस समय के दौरान ऑनलाइन भुगतान ना करे।