Sat. Nov 23rd, 2024

जवाई बांध का गेज पहुंचा 15.60 फीट:तखतगढ़-बांध क्षेत्र में 17 एमएम बरसात, तहसील क्षेत्र में बरसात नदारद; पाली में 2 दिन बरसात होने की संभावना

पाली जिले में शुक्रवार को तखतगढ़ बांध क्षेत्र में 17 एमएम बरसात दर्ज की गई। अच्छी बरसात होने से दोनों बांधों का जलस्तर बढ़ा। वहीं, तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को बरसात नदारद रही। इधर पाली जिले वासियों की जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई बांध का जलस्तर शनिवार सुबह 8 बजे तक 15.60 फीट (1001.00 mcft) तक पहुंच गया। शुक्रवार शाम तक जवाई बांध का गेज 15.40 था। सेई बांध का गेज भी 3.10 मीटर (463.80mcft)तक पहुंच गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार-रविवार को भी पाली जिले में बरसात होने की संभावना जताई गई हैं।

इन बांधों पर हुई शुक्रवार को बरसात
तखतगढ़ बांध – 17 एमएम
खिंवादी बांध – 5 एमएम
ओड़ा बांध (शिवगंज) – 18 एमएम

किस बांध में कितना पानी
जवाई बांध – 15.60 फीट
हेमावास बांध – 11.30 फीट
सरदारसमंद बांध – 9.20 फीट
खारड़ा बांध – 4.45 फीट
बाणियावास बांध – 4.85 फीट
सादड़ी – 12.28 फीट
सेई बांध – 3.10 मीटर
जोगड़ावास प्रथम – 1.58 मीटर
जोगड़ावास द्वितीय – 1.25 मीटर
कंटालिया – 1.90 मीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *