Sat. Nov 23rd, 2024

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,662 नए मामले, 23260 सिर्फ केरल से

नई दिल्‍ली : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार तेज होती दिख रही है. तीसरी लहर की चेतावनी के बीच हर दिन कोरोना (Corona) का ग्राफ ऊपर और नीचे जा रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 662 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 281 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 40 हजार 639 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 79,42,87,699 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,15,98,046 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में 23,260 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 131 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,296 हो गई है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,388 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 42,56,697 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक मरीज की गोंडा जिले में मौत हो जाने से अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 22,887 तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 17 नए मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,09,643 हो गया. पिछले 24 घंटों में राज्य के 16 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 16,86,565 हो गई है.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 239 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,55,607 हो गई ,वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 11,362 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक संक्रमण और मौत के नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में वर्तमान में संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,250 हो गई है, वहीं मृतक संख्या बढ़कर 3,273 हो गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *