संग अभियान:प्रशासन गांवों के संग शिविर की तैयारी बैठक आयोजित
चौहटन पंचायत समिति के तहत बीजराड़ आरआई सर्किल में प्रशासन गांव के संग की तैयारी बैठक का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र में अतिरिक्त विकास अधिकारी शिवाराम सेजू, नेहरू नवयुवक मंडल चौहटन के संरक्षक डूंगर राठी, रतासर के ग्राम विकास अधिकारी धर्माराम, जैसार के ग्राम विकास अधिकारी प्रेम कुमार बालाच, नवातला जैतमाल के ग्राम विकास अधिकारी जीवराज सुथार सहित कई लोगों की उपस्थिति में हुआ। बैठक में 2 अक्टूबर को होने वाली प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत प्री प्लान के तहत 19 विभागों के कार्यकलापों की जानकारी दी।
बैठक में रतासर के ठाकराराम ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से श्रम विभाग की छात्रवृत्ति श्रमिकों के खाते से नहीं आ रही है। सीमांत क्षेत्र के श्रमिकों ने कई बार आवेदन किए लेकिन उनके छात्रों की छात्रवृत्तियां नहीं के बराबर आई है। उन्होंने इस पर कार्रवाई करने की बात कही। देदूसर के तेजाराम ने भी श्रम विभाग की ढुलमुल नीतियों की बात कही।