अच्छी खबर:दिवाली पर 10 रूटों पर स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म टिकट भी
जयपुर रेलवे ने दिवाली पर स्पेशल ट्रेनों की तैयारी की है। जयपुर मंडल में त्योहारों पर लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, वाराणसी, पटना सहित 10 लंबी रूटों पर जयपुर से ट्रेनें चलेंगी। अधिकांश ट्रेनें सप्ताह में एक, दो या तीन दिन संचालित होंगी। ट्रेनें एक फेरे से लौटकर दूसरे फेरे के लिए जाएंगी।
इसमें दो दिन का अंतराल होगा। ऐसे में खाली रैक को अजमेर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, कोटा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, सीकर सहित अन्य छोटी दूरी के लिए संचालित किया जाएगा। इधर, दीवाली, छठ पर बोर्ड कम दूरी के लिए संचालित होने वाली ट्रेनों में सामान्य टिकट से यात्रा को भी मंजूरी देने का प्रस्ताव है।
छोटी दूरी की भी ट्रेनों का प्रस्ताव
छोटी दूरी के लिए अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने का प्रस्ताव है। इससे लंबे रूट की ट्रेनों में भार कम होगा। जीएम विजय शर्मा और डीआरएम नरेंद्र का कहना है कि लंबित परियोजनाओं, स्टेशनों के विकास, यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी को मूर्त रूप दिया जाएगा। सफर में आसानी होगी।