Tue. May 6th, 2025

जलस्तर मे सुधार:चित्तौड़गढ़ का गंभीरी बांध 1 इंच छलका बीसलपुर पानी पहुंचने की उम्मीदें बढ़ीं

अजमेर बीसलपुर बांध में धीमी गति से लगातार पानी की आवक जारी है। रविवार को बीसलपुर बांध में 3 सेमी पानी की आवक हुई। रोजाना 1 सेमी पानी की खपत के बाद रविवार शाम 6 बजे तक बांध का जलस्तर 310.89 मीटर था। राहत भरी खबर यह है कि चितौड़गढ़ जिले के गंभीरी बांध में मध्यप्रदेश के मोरवान बांध से लगातार पानी की आवक होने के कारण गंभीरी बांध भी अपनी पूर्ण भराव क्षमता 23 फीट से एक इंच ओवर फ्लो हो गया है।

हालांकि, एक इंच से पानी का बहाव काफी कम है। गंभीरी बांध से चित्तौडगढ़ और यहां से बनास नदी तक करीब 10 एनिकट बने हैं, जो कमजोर मानसून से छलक नहीं पाए हैं। गंभीरी का पानी ये एनिकट पार करते हुए आगे बढ़ता है तो पानी बनास होते हुए बीसलपुर बांध तक पहुंचेगा। हालांकि मोरवन बांध से गंभीरी बांध में आवक तो जारी है, अगर इसके साथ ही एक-दो अच्छी बारिश हो जाए तो बीसलपुर बांध में और पानी की आवक हो सकती है।

रविवार को बीसलपुर कैचमेंट एरिया से जुड़े इलाकों में सामान्य बारिश रही

गंभीरी बांध किसानों के लिए 23 फीट तक भरा रखा जाता है। लबालब होने के बाद भी जब तक दो फीट चादर नहीं चलती, तब तक जल संसाधन विभाग इसके गेट नहीं खोलता। गंभीरी से 1 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने पर यहां का पानी टोंक जिले में बीसलपुर बांध में पहुंचता है।

यह स्थिति तब होती है जबकि गंभीरी पर तीन फीट चादर के साथ कम से कम 8 गेट भी खुले हो। यह अब एक-दो अच्छी बारिश से ही संभव है। वहीं रविवार को बीसलपुर कैचमेंट एरिया से जुड़े इलाकों में सामान्य बारिश रही।

घोसुंडा बांध में पानी नहीं, यहां से भी आता है बीसलपुर में पानी

गंभीरी के साथ घोसुंडा व बस्सी बांध ओवरफ्लो होते हैं तो पानी काफी तेज गति से जाता है। अभी बस्सी 10 सेमी ओवरफ्लो है। लेकिन घोसुंडा अभी खाली है। चित्तौडगढ़ के पास ही गंभीरी नदी बेड़च में मिलती है। उसके बाद बस्सी का ओवरफ्लो पानी भी बनास में मिलता है। बनास के जरिए ही बीसलपुर तक पानी जाता है।

बारिश से कुछ राहत, तापमान 30.3 डिग्री

अजमेर रविवार को पूरे धूप-छांव के दौर के बाद शहर तरबतर हो गया। इससे मौसम भी खुशनुमा हो गया। रविवार सुबह से ही कभी बादल छाने का तो कभी धूप खिलने का दौर चलता रहा। शाम को अचानक बादल छाए और तेज बौछारों के साथ करीब 10 मिनट तक तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की आर्द्रता 92 और शाम की आर्द्रता 86 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 5.4 एमएम बारिश हुई। इस मानसून सीजन में अब तक शहर हमें 471.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *