मौसम अपडेट:4.8 एमएम बारिश हुई, पारा भी 2.5 डिग्री तक चढ़ा

जयपुर राजधानी में रविवार को दिन भर धूप और बादलों में लुकाछिपी चलती रही। शहर में 24 घंटे में 4.8 एमएम बारिश हुई पारा भी 2.5 डिग्री तक चढ़ा। दिन का तापमान अधिकतम 31 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान में सबसे गर्म फलौदी 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बीकानेर के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। उधर, बीते दो दिनों में प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद व पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी हुई है। जयपुर में मंगलवार को भी रिमझिम के आसार हैं।
बीसलपुर में 3 सेमी आया जल, भराव 310.90 हुआ
बीसलपुर बांध में रविवार को 3 सेमी पानी आया। बांध में अब जलस्तर 310.90 पहुंच गया है। शनिवार को बांध का जलस्तर 310.87 आरएल मीटर था। इधर, त्रिवेणी का जलस्तर बढ़ कर 3.60 मीटर हो गया है। बीसलपुर बांध के कनिष्ठ अभियंता कमलेश मीणा ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से बांध में पानी की आवक वापस तेज होने लगी है।