Tue. Apr 29th, 2025

ला लीगा में ग्रीजमैन की वापसी भी नहीं दिला सकी एटलेटिको को जीत, एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेला गोलरहित ड्रा

मैड्रिड,  एंटोनी ग्रीजमैन की टीम में वापसी के बावजूद मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड लगातार दूसरे मैच में गोल करने में नाकाम रहा, जिससे उसे स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ अपना मैच गोलरहित ड्रा खेलना पड़ा। एटलेटिको का यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें उसने अंक बांटे। इससे पहले बुधवार को चैंपियंस लीग मैच में पोर्तो ने उसे गोलरहित ड्रा पर रोका था।

मैड्रिड के वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ग्रीजमैन की वापसी से एटलेटिको की अग्रिम पंक्ति बेहद मजबूत हो गई है, जिसमें उनके अलावा लुइस सुआरेज, जोआओ फेलिक्स, एंजेल कोरिया, मार्कोस लोरेंटे, यानिक कैरासो और मैथियास कुन्हा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि इसके बावजूद मैच के पहले हाफ तक कोई गोल नहीं हो सका और उसके बाद दूसरे हाफ में जोआओ फेलिक्स 78वें मिनट में बिलबाओ के उनाई वेंकेडोर से टकरा गए, जिसके चलते उन्हें यलो कार्ड दिया गया। मगर इस निर्णय पर फेलिक्स रेफरी के ऊपर गुस्सा कर बैठे, जिससे उन्हें तुरंत रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया गया। इस तरह मैच में आगे 10 खिलाडि़यों से खेलने के बावजूद एटलेटिको के खिलाफ बिलबाओ गोल नहीं दाग सका। मैच के दौरान एटलेटिको मैड्रिड ने कुल 14 तो बिलबाओ ने छह शाट लगाए, मगर एक भी गोल में नहीं बदल सके।

लुकाकू और कोंटे के बिना जीता इंटर मिलान

रोम, एपी। इंटर मिलान ने शनिवार को बोलोग्ना पर 6-1 की बड़ी जीत से इटालियन फुटबाल लीग सीरी ए में अपना अजेय अभियान जारी रखा, जिससे लगता है कि वह रोमेलु लुकाकू और एंटोनियो कोंटे के बिना भी अपने खिताब के बचाव के लिए प्रतिबद्ध है।

इंटर मिलान की तरफ से स्थानापन्न एडिन जेको ने दो गोल किए, जबकि उनसे पहले लौटैरो माíटनेज, मिलान स्क्रीनियर, निकोलो बारेला और मैतियास वैकिनो ने गोल दागे। बोलोग्ना की तरफ से अंतिम क्षणों में आर्थर थीटे ने एकमात्र गोल किया। इस जीत से इंटर मिलान चार मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। मालूम हो कि कोंटे ने मई में इंटर मिलान को छोड़ दिया था, जबकि लुकाकू अगस्त में चेल्सी से जुड़ गए थे। लुकाकू ने इंटर मिलान की तरफ से दो सत्र में जो 95 मैच खेले उनमें 64 गोल किए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *