अच्छी खबर:एमजीएच; ऑर्थोपेडिक में इम्यूनोलॉजी-रुमेटोलॉजी ओपीडी आज से होगी शुरू

जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल कीऑर्थोपेडिक ओपीडी में आने वाले ऑर्थोस्पाइन और इम्यूनोलॉजी-रुमेटोलॉजी के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार से यहां इन मरीजों के लिए ओपीडी शुरू होने से सुविधा मिलेगी। विधायक मनीषा पंवार सोमवार को दोपहर 12 बजे इस ओपीडी का शुभारंभ करेंगी। पश्चिमी राजस्थान में यह पहला सरकारी अस्पताल है, जहां इस प्रकार की बीमारियों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा मिलेंगी।
ऐसे में अब इन मरीजों को गुजरात, उदयपुर और जयपुर जैसे बड़े सेंटरों पर नहीं जाना पड़ेगा। इसमें अलग-अलग विभागों की ओपीडी अलग-अलग दिन रहेगी, जिससे दूसरे ऑर्थोपेडिक की ओपीडी भी प्रभावित नहीं होगी। डाॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया कि ऑर्थोस्पाइन रुमेटोलॉजी के मरीजों को बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता था, जो अब नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यहीं पूरा इलाज मिल सकेगा।
सोम-बुध और शुक्र को रुमेटोलॉजी और इम्यूनोलॉजी ओपीडी
एमजीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग में रुमेटोलॉजी और इम्यूनोलॉजी विभाग की ओपीडी की सुविधा मरीजों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुविधा मिलेगी।
ऑर्थोस्पाइन ओपीडी मंगल, गुरु और शनिवार को
एमजीएच ऑर्थोपेडिक विभाग में ऑर्थो स्पाइन की ओपीडी की मंगल, गुरुवार और शनिवार को सुविधा मिलेगी। नए विभाग में आने वाले मरीजों के लिए अलग से चैंबर बनाया गया है।
इम्यूनोलॉजी-रुमेटोलॉजी में मिलेगी इलाज की ये सुविधा
एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया कि इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी विभाग में रूमेटोइड गठिया, स्पोंडिलोआर्थराइटिस, आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस, सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस, जोग्रेन सिंड्रोम, सिस्टमिक स्क्लेरोसिस, मयोसिटिस, वस्क्युलिटिस जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सुविधा मिलेगी। हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों के रोगियों को भी इलाज मिलेगा। विभाग एलर्जी विकारों और इम्यूनोडिफीसिअन्सी विकारों वाले रोगियों को भी देखेगा।
ऑर्थोस्पाइन: बैकबोन बीमारियों का होगा इलाज
अधीक्षक डॉ. बेहरा ने बताया कि 3 साल से अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की समस्त बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। अब यूनिट बनने से मरीजों को और सुविधा होगी और एक ही जगह सारा इलाज संभव हो सकेगा।