Fri. Nov 22nd, 2024

आंध्र प्रदेश में मंडल एवं जिला परिषदों के चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस को मिली जीत

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में मंडल एवं जिला परिषदों के चुनावों में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress Party)  ने शानदार जीत हासिल की है। साथ ही विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को तकरीबन सभी जिलों में पराजित किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार शाम 7.30 बजे तक वाईएसआर कांग्रेस ने 515 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में 385 में और 7,221 मंडल परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में से 5, 565 पर जीत हासिल की। इन सीटों के लिए आठ अप्रैल को चुनाव हुए थे। बता दें कि तेदेपा ने चुनावों का बहिष्कार किया था।

कोरोना के चलते चुनावों में हुई देरी

इसके बाद भी तकनीकी रूप से उसके उम्मीदवार मैदान में बने रहे क्योंकि पार्टी के फैसले की घोषणा से पहले मतपत्र छपे थे। बता दें कि यहां पर पंचायती राज व्यवस्था के दूसरे और तीसरे चरण के एमपीटीसी और जेडपीटीसी के लिए चुनाव प्रक्रिया मार्च 2020 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इन चुनावों में देरी हुई। यहां पर कुल 659 जेडपीटीसी में से सत्तारूढ़ दल ने 126 में जीत हासिल की। पार्टी को 2,271 एमपीटीसी में भी निर्विरोध जीत मिली।

तेदेपा के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को लगा झटका

इसके साथ ही तेदेपा को सर्वसम्मति से 100 एमपीटीसी में जीत मिली। हालांकि, इससे तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को झटका जरूर लगा क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस ने कुप्पम विधानसभा क्षेत्र की सभी चार जेडपीटीसी सीटों पर जीत हासिल कर ली। चंद्रबाबू नायडू कुप्पम सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही वाईएसआर कांग्रेस ने कुप्पम की 19 एमपीटीसी सीटों में से 17 पर जीत हासिल की। चंद्रबाबू नायडू के पैतृक गांव नरवरिपल्ली में भी सत्तारूढ़ पार्टी ने एमपीटीसी सीट 1,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *