Sat. Nov 23rd, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2021: धोनी ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, बताया किस चीज़ से मिला फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराकर आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ जीत के साथ किया. इस जीत के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने उन्हें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया.

चेन्नई से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने 40 गेंद में नाबाद 50 रनों की पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

6 ओवर में सिर्फ 24 रनों पर चार विकेट गिरने के बावजूद चेन्नई ने गायकवाड़ (58 गेंद नाबाद 88 रन) और ड्वेन ब्रावो (8 गेंद 23 रन) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 156 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लेकर चेन्नई को मैच जिता दिया.

हमने 140 के बारे में सोचा था- धोनी

धोनी ने मैच के बाद कहा, “30 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते थे. मुझे लगता है कि रुतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया. हमने 140 रन के बारे में सोचा था, लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार था. विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी. शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी.”

एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना काम आया- धोनी

उन्होंने आगे कहा, “निचले क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल था. आप गेंद पर कड़ा प्रहार करने का प्रयास करते हो. रायडू चोटिल हो गया, इसलिए वहां से वापसी करना मुश्किल था. लेकिन हमने समझदारी से बल्लेबाजी की और शानदार अंत किया. एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना समझदारी भरा था.”

इस तरह चेन्नई को मिली जीत

चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में 136 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. यूएई में गायकवाड़ का यह लगातार चौथा अर्धशतक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *