Tue. May 6th, 2025

उदयपुर में मौसम विभाग का अनुमान फेल:भारी बरसात का अनुमान था, मगर 7 दिन में उदयपुर शहर में सिर्फ 4 एमएम बारिश हुई, इक्का-दुक्का जगहों को छोड़ कहीं बरसात नहीं

उदयपुर में पिछले एक सप्ताह से मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हो रही है। 12 सितम्बर से लगातार मौसम विभाग उदयपुर में भारी बरसात की भविष्यवाणी और चेतावनी जारी कर रहा है। मगर भारी बरसात तो दूर इन दिनों में उदयपुर में सामान्य बरसात भी नहीं हुई। सिर्फ देवास और वल्लभनगर ऐसे इलाके रहे जहां इस पूरे सप्ताह में एक दिन बरसात रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त पूरे उदयपुर जिले में बादल इस सप्ताह मेहरबान नहीं रहे।

यही वजह रही कि उदयपुर में यह चर्चा का विषय बन गया। लोग मौसम विभाग को नसीहत देने लगे कि उदयपुर में बरसात संबंधी भविष्यवाणी ना की जाए। बरसात नहीं होने से उदयपुर की झीलों के भरने का इंतजार भी बढ़ गया है।

सात दिनों में उदयपुर में 4 एमएम बरसात

उदयपुर शहर में 13 सितम्बर को आखिरी बार 11 एमएम बरसात हुई थी। उसके बाद से लगातार उदयपुर में भारी बरसात का अलर्ट था। मगर इन 7 दिनों में उदयपुर में महज 4 एमएम बरसात हुई है। उदयपुर में 20 सितम्बर तक सिर्फ 231 एमएम बरसात हुई है। ये पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम है। वहीं उदयपुर जिले की बात की जाए तो पूरे जिलेभर में सबसे कम बरसात उदयपुर में हुई है।

मदार और देवास से आवक कम हुई

बरसात नहीं होने के चलते जिन बांधों में पिछले सप्ताह अच्छा पानी आया था वहां से शहर की झीलों में आवक कम हो गई है। बड़ा मदार अबतक छलक रहा है, मगर सप्ताह भर से बरसात नहीं होने से इसका जलस्तर काफी कम हो गया है। अगर बरसात नहीं होती है तो आने वाले 2-3 दिनों में बड़ा मदार से फतहसागर में आवक बंद हो सकती है। इसी तरह देवास बांध से लगातार पानी पीछोला झील में डायवर्ट किया जा रहा है। इसके चलते देवास का जलस्तर 15 फीट पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर यहां भी एक दो दिन में बरसात नहीं होती है तो देवास के गेट भी बंद किए जा सकते हैं। इससे पीछोला और फतहसागर दोनों झीलों में आवक बंद हो जाएगी।

उदयसागर क्षेत्र में बरसात, खोले जा सकते हैं गेट

इधर उदयसागर क्षेत्र में बरसात होने से इसके जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उदयागर का जलस्तर 19.5 फीट हो गया है। यूं तो इसकी क्षमता 24 फीट है। मगर पूरी क्षमता तक भरने पर आसपास के गांवों में पानी भरने के खतरे को ध्यान में रखते हुए 20 फीट के बाद कभी भी इसके गेट खोल दिए जाते हैं। ऐसे में अगर एक बरसात और अच्छी होती है तो उम्मीद है कि उदयसागर के गेट खोल दिए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *