उमस से राहत मिली:शहर में दिनभर चला धूप-छांव का दौर, शाम को हल्की बारिश
बारां जिलेभर में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान कई जगह हल्की तो कई जगह पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट हुई। शहर में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई। दोपहर में थोडी देर धूप निकली।शाम के समय रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। गौरतलब है कि जिले में पिछले 4-5 दिनो से बारिश का दौर शुरू हो गया है।
इससे पहले अगस्त माह में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। रविवार को अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में रविवार दोपहर को केवल छबड़ा में बारिश दर्ज की गई। कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार शाम 5 बजे तक केवल छबड़ा में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं रविवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश अंता में 18 एमएम दर्ज की गई। वहीं छीपाबड़ौद में 15, अटरू में 10, बारां और छबड़ा में 9-9, किशनगंज में 6 व मांगरोल में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई।