मौसम अपडेट:हरदा, टिमरनी में नहीं हुई बारिश, खिरकिया में हल्की
हरदा जिले में पिछले 24 घंटे में मात्र खिरकिया तहसील में मामूली बारिश हुई। हरदा व टिमरनी में बारिश नहीं हुई। खिरकिया में भी 0.06 इंच बारिश दर्ज की है। इस मान से जिले में पिछले 24 घंटे में मात्र 0.02 इंच बारिश हुई।
जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 32.07 इंच औसत बारिश हाे चुकी है। पिछले साल इस अवधि में जिले में 44.04 इंच बारिश हुई थी। चालू मानसून में हरदा में अब तक 31.96 इंच, टिमरनी में 33.65 इंच और खिरकिया में 30.61 इंच बारिश हुई थी। पिछले साल इस अवधि में हरदा में 42.44 इंच, टिमरनी में 54.91 इंच और खिरकिया में 34.78 इंच बरसात हाे चुकी थी