Tue. May 6th, 2025

शहर में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू

सागर शहर में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। 20 सितंबर यानी आज से ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अफसरों का कहना है कि पहले चरण में 10 किलोवॉट या इससे अधिक भार वाले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। शहर में इन उपभोक्ताओं की संख्या 973 है।

इसके बाद अगले चरण में जिले के अन्य उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर की फिटिंग का काम शुरू किया जाएगा। स्मार्ट मीटर की खास बात यह है कि मीटर उपभोक्ता के मोबाइल से जुड़ा रहेगा, इससे बिजली की खपत की जानकारी उपभोक्ता को आसानी से हो सकेगी और अधिक व औसत बिल के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के मोबाइल से जुड़ा रहेगा, इससे उपभोक्ता को बिजली की खपत की जानकारी अॉनलाइन प्राप्त होगी। उपभोक्ता कहीं से भी बैठकर घर-दुकान में हो रही बिजली की खपत के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे अधिक बिलों की शिकायतें भी दूर हो जाएगी, क्योंकि यदि उपभोक्ता को कहीं कोई गड़बड़ी नजर आती है तो वे तुरंत शिकायत कर सकेंगे।

बिजली कंपनी के अफसरों को भी होगा फायदा
स्मार्ट मीटर से बिजली कंपनी के अफसरों को भी फायदा रहेगा। रीडिंग मिलने के साथ ही बिजली की खपत का अपडेट कंपनी के पास रहेगा। इतना ही नहीं यदि किन्हीं कारणों से किसी उपभोक्ता का कनेक्शन काटना है तो कंपनी के कर्मचारियों को संबंधित उपभोक्ता के घर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे कार्यालय से ही कनेक्शन कट कर सकेंगे।

स्मार्ट मीटर के फायदे

  • उपभोक्ताओं को रीडिंग संबंधी त्रुटि से निजात मिलेगी।
  • मीटर रीडिंग के लिए कर्मचारियों को घर-घर नहीं जाना पड़ेगा।
  • उपभोक्ताओं को मीटर में लगी सिम के माध्यम से हर माह सही रीडिंग और सही बिल मिलेगा।
  • स्मार्ट मीटर से घर-प्रतिष्ठान में बिजली खपत की पल-पल जानकारी मिलेगी।
  • स्मार्ट बिजली मीटर में दो रिले लगे हुए हैं। इसकी वजह से फाल्ट या शार्ट सर्किट होने पर बिजली आपूर्ति खुद बंद हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *